फतेहपुर, शमशाद खान । प्रदेश की योगी सरकार में पत्रकारो पर आये दिन हो रहे जानलेवा हमले रूकने का नाम नही ले रहे है। जिसके तहत दो दिन पूर्व रायबरेली के वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया और आरोपियो की अब तक गिरफ्तारी नही की गयी। जिसको लेकर ग्रामीण पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हमलावरो की गिरफ्तारी कराये जाने की मांग किया।
भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के बैनर तले जिले के पत्रकारो ने बीते दो दिन पूर्व एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक डा0 राजेश त्रिवेदी पर किये गये जानलेवा हमले के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी को सौपा जिसमें पत्रकारो ने वरिष्ठ पत्रकार डा0 राजेश त्रिवेदी पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरो को गिरफ्तार किये जाने की मांग किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डा0 सुहैल अहमद सिदद्की, तरूण शुक्ला, दीनानाथ, मोहित द्विवेदी, रामजी, रशीद, अरशद हुसैन, अजहर उदद्ीन, सोहनलाल, इरफान काजमी, नियाज घोषी, संजय, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें