फतेहपुर, शमशाद खान । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता सभालते ही धूम्रपान पर प्रतिबन्ध लगाने के सख्त निर्देश दिये थे। जिसके चलते जिला प्रशासन ने निर्देशो का पालन करते हुये सरकारी कार्यालयो मे पूरी तरह से धूम्रपान पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद भी सरकारी कार्यालयों में लोग बेखौफ होकर पान व गुटका का सेवन करते है। मालूम हो कि धूम्रपान का सेवन करने से न जाने कितने लोग मौत के गाल में समा चुके है। फिर भी धूम्रपान करने वालों की संख्या घटने के बजाए प्रतिदिन बढ़ रही है। धूम्रपान पर अंकुश लगाने के लिए कई कानून भी बनें। लेकिन इन कानूनों का असर भी होता नही दिख रहा है। तमाम तम्बाकू उत्पाद उसी तरह से बिक्र रहे है और लोग इन उत्पादों का सेवन भी कर रहे है। शहर हो या गांव जगह-जगह गुमटियों एवं हांथ ठेलों पर पान की दुकाने सजी देखी जा सकती है। इन पान की दुकानों पर चूने के साथ रगड़कर खाने वाली तम्बाकू से लेकर पान, गुटखा, श्री, बीड़ी, सिगंरेट आदि की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। व्यस्कों की तो कोई बात नहीं लेकिन आज इन तम्बाकू उत्पादों का सेवन अव्यस्क भी तेजी के साथ कर रहे है। इन तम्बाकू उत्पादों का सेवन आज फैशन के रूप में किया जा रहा है। आज किसी मेहमान की चाहे जितनी खातिरदारी करो लेकिन यदि उसके स्वागत में सिगरेट गुटखा आदि नहीं उपलब्ध कराया गया तो खातिरदारी की वह अधूरा ही समझता है। धूम्रपान के बढ़ते चलन से तमाम लोग उम्र के पहले ही जहां इस दुनिया से रूखसत हो जाते है। वहीं कुछ लोग तमाम गम्भीर बीमारियों के शिकार होकर जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते रहते है। इसके बाद भी धूम्रपान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबन्धित किया गया है। जिसके लिए कानून भी बना है। लेकिन इस कानून का भी कोई असर नही दिखाई दे रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर भी धुम्रपान धड़ल्ले से लोगों को करते देखा जा सकता है। एक समय वह था जब पुरूष वर्ग ही धूम्रपान करता था लेकिन आज यह हाल है कि महिलाएं भी बड़ी संख्या में धूम्रमान कर रही है। पान, गुटखा का सेवन करने के लिए पान की दुकानों पर पहुंचने से गुरेज नहीं करती है। बाकायदा गुटखा रिजर्व में लेकर चलती है। बस हो या टेªन पुरूषों के साथ साथ महिलाएं भी गुटखा चबाती दिख जाएंगी। इस तरह से हो रहे धूम्रपान की देखकर कोई यह नही कह सकता है कि इसे प्रतिबन्धित किया गया है या इसके लिए कोई कानून भी बना है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट
-
बहुजन सेवा संघ ने अंबेडकर पार्क में किया पौधरोपण फूलदार और फलदार पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश बांदा, कृपाशंकर दुबे । रविवार ...
-
बिजनौर, संजय सक्सेना। कारगिल युद्ध विजय दिवस समारोह 20वीं वर्षगांठ के मौके पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि आज हर देशवासी शौर्य और राष...
-
भाकियू प्रतिनिधि मण्डल ने बोर्ड उपाध्यक्ष को सौपा सीएम संबोधित ज्ञापन चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । घर के बाहर छप्पर के नीचे सगे भाईयों समेत सो रही बहन के ऊपर शनिवार की रात बूंदाबांदी के दौरान अचानक दीवार ढह जाने से ...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । सोमवार को शहर के पनी मोहल्ला शम्मी मार्केट में द लाइफ स्टाइल सैलून का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्र...
-
वर्ष २०१२ में घटना को दिया था अंजाम बिजनौर, नगीना, संजय सक्सेना । एक किशोरी को बहला फुसला कर उसका अपहरण करने के आरोप में दो भाईयों को न्याय...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । श्रद्धालुओं की श्रृद्धा एवं आस्था का प्रतीक बने शहर के सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर बाबा के मंदिर में सावन के पहले सोमवार म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । शासन से जारी किये गये कठोर नियमों की अवहेलना करते हुए जिले के तमाम स्थानों पर धडल्ले से छतों पर लगे मोबाइल टावर ठं...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की जयन्ती पर शहरवासियों ने उनके प्रतिमा पर माल्र्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के ...
-
(देवेश प्रताप सिंह राठौर) हमारे देश में सरकारी अस्पतालों की बहुत बड़ी दुर्दशा है सरकारी अस्पतालों में जाटों की मशीनें हैं कम जांच संख्...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें