कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - रविवार की देर रात थाना चकेरी क्षेत्र के वाजिदपुर इलाके की एक टेनरी में अचानक आग लग गयी। जब तक कोई कुछ कर पाता आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग ने पूरी टेनरी को अपनी चपेट में ले लिया।
चकेरी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर इलाके में एक टेनरी में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिस समय टेनरी में आग लगी वहां मजदूर काम कर रहे थे। आग से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। अंदर काम कर रहे मजदूरो ने किसी प्रकार टेनरी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम को भी आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पडी। दो घण्टे की मेहनत के बाद आग पा पूरी तरह काबू पाया गया, लेकिन इस बीच टेनरी पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी। टेनरी मालिक की माने तो आग लगने का कारण शाटॅ शर्किट बताया जाता है लेकिन मजदूर इस बारे में कुछ नही कह सके। देर रात भी टेनरी मे काम चल रहा था, जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें