45 पेटी शराब बरामद , डेढ़ लाख से अधिक की थी शराब
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 45 पेटी अवैध देशी नाजायज शराब मय एक वैगनार ,एक क्वालिस कार को बरामद कर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है । अभियान के अन्तर्गत
पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक बी0डी0 पाण्डेय के निर्देशन में एसएसअाई सामून अली, वासुदेव सिंह, व रामबाबू मय हमराह राधेश्याम, हरीश प्रताप, शरद कुमार, कन्हैयालाल द्वारा चैकिंग के दौरान आसफाबाद चौराहे के पास से एक अभियुक्त कुलदीप पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी प्रभात नगर सरकारी ट्यूबैल के पास आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को वेगनार गाडी संख्या यूपी 16 के 7080 से शराव की तस्करी करते हुए 10 पेटी ( 480 क्वार्टर) देशी शराव के गिफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर मौढा चौराहे से रामगोपाल उर्फ रामू पुत्र चोब सिंह जाट निवासी दिखतौली, शिकोहाबाद, सुनील जाटव पुत्र सत्यप्रकाश जाटव निवासी दिखतौली तथा रूपेन्द्र जाटव पुत्र सत्यप्रकाश जाटव निवासी दिखतौली थाना शिकोहाबाद को क्वालिस गाडी संख्या एच आर 37 बी 2377 से देशी शराब की तस्करी करते हुए 35 पेटी ( 1680 क्वाटर) के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्तगण से बरामद शराव की कीमत लगभग 1,65,000 रुपये है। अभियुक्तगण उपरोक्त वाहनो का प्रयोग अवैध शराव तस्करी मे करते है , जिनको जब्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें