AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

स्टेशन रोड नहर पुल पर लगा रहा घंटों जाम, राहगीर हुए परेशान

छुट्टी से घर आने वाले स्कूली बच्चे दिखे पसीने से तर 

फिरोजाबाद, विकास पालीवाल  । शिकोहाबाद नगर में जाम की समस्या काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है ।  स्टेशन रोड पर नहर पुल पर आज सोमवार को जाम के झाम में लोग घंटों फंसे रहे ।  काफी लंबा - लंबा जाम लग गया,  वही काफी देर बाद पुलिस पहुंची तथा जाम में फंसे लोगों को तथा आड़े तिरछे  वाहनों को निकलवाया गया। वहीं जाम के चलते स्कूल की छुट्टी से वापस घर आ रहे बच्चों को भीषण गर्मी में इस जाम में जूझना पड़ा, जिससे बच्चे पसीने में तर बतर नजर आ रहे थे ।
   
शिकोहाबाद की रेलवे स्टेशन रोड पर आज सोमवार को भीषण जाम लग गया।  सोमवार का दिन होने के कारण लोग बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए  बटेश्वर जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरते नजर आए ।  लोगों को इस जाम के चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ी । चार पहिया वाहन ड्राइवरों ने बताया कि वह 1 - 1  घंटे से इस जाम में फंसे हुए हैं। नहर पुल का रास्ता सकरा होने के कारण वहां पर घंटों लोगों को जाम में जूझना पड़ा ।  वही स्कूलों की छुट्टी होने के बाद घर आ रहे बच्चों की गाड़ियां इस जाम में फंसी नजर आई । इसके चलते इस भीषण गर्मी में उन गाड़ियों में बैठे छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से व्याकुल  दिखें तथा पसीने में तर - बतर नजर आ रहे थे।  काफी देर बाद पुलिसकर्मी एवं  होमगार्ड के जवान इस भीषण जाम को  खुलवाने के लिए पहुंचे ।  जहां उन्हें भी  जाम को खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी । जाम की समस्या नहर पुल पर आज  पूरे दिन नजर आई, इसके चलते जहां लोगों को स्टेशन तक पहुंचने में घंटों लग गए, वहीं  तीर्थ स्थल भोले कि नगरी  बटेश्वर जाने वाले भक्त  भी काफी परेशान दिख रहे थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट