AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

जज बनी माधुरी के माता- पिता का किया सम्मान

फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल  ।  शिकोहाबाद सभासद एकता मंच के कार्यकर्ता व जिला योजना समिति के सदस्य दिलीप कुमार (देव) के नेतृत्व मे शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद के सभासदो ने पीसीएस ( जे ) मे
चयन हुई माधुरी यादव के माता - पिता का सम्मान किया गया। इस मौके पर  कहा कि शिकोहाबाद के युवा ने हमेशा इतिहास रचा है । माधुरी यादव  को देख कर आज समाज की प्रत्येक बहन उन जैसा बनने की कोशिश करेगी तथा माता पिता को ये समझना चाहिए कि आज बेटी भी घर का नाम रौशन करती है । कार्यक्रम में सभासद अरविंद राजपूत, नरेंद्र बघेल, जनसमस्या मेला के मण्डल प्रभारी दीपक यादव, प्रदीप यादव, विवेक कुमार (अंशू) आदि  मौजूद रहे । 

1 टिप्पणी:

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट