AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

महिला चेतना मंच द्वारा पौधारोपण किया गया

शिकोहाबाद, विकास पालीवाल ।  सामाजिक संस्था महिला चेतना मंच द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण मुहिम का शुभारम्भ नारायण महाविद्यालय के प्रांगण में एमएलसी
 पौधारोपण करती डा. कर्णिका यादव व अन्य।  
डा. दिलीप यादव के सहयोग से  आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। वहीं  मंच की प्रबंधक/सचिव डा. कर्णिका यादव व उनकी टीम ने प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा द्वितीय,  शिकोहाबाद के प्रांगण में पौधारोपण किया व विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के फायदे बताते हुए  उनके  संरक्षण पर विचार व्यक्त किये।  इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका मंजू यादव,  चेतना मंच टीम के अध्यक्ष रंजीत यादव, बृजेश यादव, सनी यादव, बबली यादव, सत्यवीर यादव आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट