AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

कुछ लोग शहर के माहौल को बिगाड़ने पर तुले: चंद्रमोहन

विश्व हिन्दू परिषद ने प्रेसवार्ता में 19 जुलाई के मामले की दी सफाई
संगठन आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का नही कर रहा काम

बांदा, कृपाशंकर दुबे । बीते 19 जुलाई को शहर में अवैध मीट की दुकानों को बंद करने और अलीगंज चैकी में हुये बवाल के साथ विश्व हिन्दू परिषद पर लगाये गये आरोप का कटाक्ष करते हुये सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर सफाई दी। मामले को स्पष्ट करते हुये जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने कहा कि संगठन द्वारा भाईचारे को बिगाडने के प्रयास नही किया जा रहा है। शहर के माहौल को बिगाडने की कुछ लोगों द्वारा साजिश रची जा रही है।
 मीडिया से वार्ता करते विहिप पदाधिकारीगण
मीडिया से रूबरू होते हुये उन्होने बताया कि बीते 3 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सावन मास और कावंर यात्रा के मद्देनजर अवैध मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की गई थी। लेकिन 18 जुलाई तक प्रशासन द्वारा कुछ नही किया गया। जिससे 19 जुलाई को पुलिस के साथ जाकर मीट की दुकानों को बंद कराया गया। साथ ही अवैध रूप से जानवरों को काटने वाले घरों में भी पुलिस द्वारा हिदायत दी गई। किसी भी प्रकार का गलत कृत्य नही किया गया। जो आरोप विश्व हिन्दू परिषद पर लगाया गया है वह गलत है। बताया कि नमाज पढने जाने वाले व्यक्ति के साथ अभद्रता की जो बात हो रही है, वह गलत है। क्योंकि संगठन द्वारा शहर का भ्रमण चार बजे किया गया था। जबकि जुमा की नमाज डेढ बजे अदा की जाती है। शहर का माहौल बिगाडने के लिये साजिश रची जा रही है। उन्होने कहा कि संगठन द्वारा कभी भी भाईचारे को बिगाडने का प्रयास नही किया जाता। उन्होने लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट