AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

कुपोषण खत्म करने में अहम भूमिका निभाए त्रिमूर्ति: डीएम

गर्भवती, धात्री महिलाओं की परिवार की तरह देखरेख के दिए निर्देश
उत्कृष्ट कार्य करने पर हुए सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में विकलांग विश्व विद्यालय सीतापुर के सभाकक्ष में पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। 
                                        सम्मानित करते डीएम, सीडीओ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचे। इसमें एएनएम, आशा तथा आंगनवाड़ी की अहम भूमिका है। जनपद को कुपोषण से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाना है। कहा कि हरी श्रेंणी में लाने के उपाय करें। त्रिमूर्ति (एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी) उपचार कर सभी बच्चों को कुपोषण से बाहर निकाल कुपोषण खत्म कर सकती हैं। इसके साथ ही गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा बच्चों का इस तरह ध्यान रखना है जैसे वह आपके ही परिवार के सदस्य हैं। उनके इलाज का भी ध्यान देना होगा जिससे वह भी स्वस्थ्य जीवन जीने में समर्थ हो सके। तीनों लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करते हुए एनीमिया, एचआरपी से प्रभावित गर्भवती महिलाओं का इलाज एवं आयरन कैल्शियम की गोली खिलाने का कार्य करना है। पांच वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार निर्धारित मात्रा में अनिवार्य रूप से वितरित हो। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कहा कि कोई भी गर्भवती महिला या बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए। सभी टीके अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि जो आंगनवाड़ी ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं उनकी जिम्मेदारी तय करनी होगी और उस कार्य की समीक्षा सुपरवाइजर करें। रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी को दें। जिससे ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सके तभी सुधार होगा। लाल, पीली श्रेण़ी के बच्चों में सुधार लाकर जनपद को कुपोषण मुक्त किया जाना है। विधायक कर्वी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के ऊपर बच्चों तथा नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य को ठीक रखने की जिम्मेदारी है। जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ ऋचा पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डॉ रूथ, यूनिसेफ, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, पंकज मिश्रा आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिये चिकित्सकों, एएनएम, आशाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, शाल भेंट कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर डॉ आरके चैरिहा, डॉ सुधीर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नीरज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट