फतेहपुर, शमशाद खान । भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति महिला संगठन जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में बरती जा रही लापरवाही पर चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि यदि व्यवस्थाओं में सुधार न किया गया तो समिति जनान्दोलन चलाने के लिए मजबूर हो जायेगी।
![]() |
बैठक करतीं महिला संगठन की पदाधिकारी। |
समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर शासन का कोई दबाव नहीं है। जिला अस्पताल में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। भोले-भाले मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में पहुंचाया जाता है। जहां पर उनका आर्थिक शोषण ही नहीं होता बल्कि मरीज की जान भी चली जाती है। श्रीमती तिवारी ने कहा कि आधे से अधिक जनपद में ऐसे नर्सिंग होम चल रहे हैं जहां सिर्फ डाक्टरों के नाम पट्टिकाओं में लिखे हैं लेकिन डाक्टर हफ्तों नहीं आते। इन अस्पतालों को झोलाछाप चलाते हैं। उन्होने कहा कि सैनिक संगठन इसके विरूद्ध बड़ा आन्दोलन चलायेगा। आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी मामले को पहुंचाया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि गम्भीर रोगों जिन्हें हैलट अस्पताल के लिए रिफर किया जाता है उन्हें भी कानपुर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालो में पहुंचाकर मोटा कमीशन हासिल किया जाता है। समिति ने इस पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है। इस मौके पर सरोज शर्मा, सुमन मौर्य, रानी परिहार, लक्ष्मी सिंह, किरन गुप्ता, रानी गुप्ता, सुनीता यादव, शशि मौर्या आदि मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें