AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

प्रेमी युगल ने एक दूसरे की बांहों में तोड़ा दम

प्रेमी की शादी होने के बाद भी दोनों का प्यार नहीं हुआ कम 
साथ जीने साथ मरने की कसम को निभाया 

फतेहपुर, शमशाद खान । साथ जीने व साथ मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ने इन पंक्तियों को सही साबित करते हुए जहर खाकर एक-दूसरे की बांहों में दम तोड़ दिया। प्रेमी की एक माह पूर्व ही किसी अन्य युवती से शादी हो गयी थी। इसके बावजूद दोनों का प्यार कम नहीं हुआ। प्रेमी युगल लगातार एक-दूसरे से मिलते रहे और साथ में ही दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 
 घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल। 
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी सुदेश पाल पुत्र स्व0 इंद्रसेन पाल 30 वर्ष का प्रेम संबंध गांव की ही शिवरानी पाल पुत्री रामशरन पाल 22 वर्ष से काफी समय से चल रहा था। सुदेश की शादी सात मई को फैजुल्लापुर निवासी हरिश्चंद्र की पुत्री शीला से हो गयी थी लेकिन प्यार में दीवाने दोनों प्रेमी युगल का आपस में मिलना-जुलना जारी रहा। बुधवार की देर शाम शिवरानी देवी शौच के बहाने घर से निकली और लौटकर घर नहीं पहुंची। जिससे परेशान शिवरानी के घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच जानकारी हुयी कि गांव का ही सुदेश पाल भी शाम से गायब है। दोनों के परिवार के लोग तलाश करते रहे लेकिन रातभर दोनों का कहीं पता नहीं चला। गुरूवार की सुबह जब ग्रामीण शौचक्रिया के लिए जा रहे थे तो गांव के पास ही नहर किनारे दोनों के शव एक-दूसरे की बांहों में मिले। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को देने के साथ-साथ पुलिस को दी। दोनों के परिवारीजनों के साथ-साथ चैकी प्रभारी आशुतोष सिंह हमराही रोहित यादव एवं राजेंद्र यादव के साथ पहुंचे। दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चैकी प्रभारी ने बताया कि प्रेमी युगल के मुंह से छाग निकल रहा है। प्रथम दृष्टया मामला जहर खाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि इनकी मौत किस कारण से हुयी है। उधर शव मिलने पर दोनों परिवारीजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक सुदेश पाल की पत्नी शीला रो-रोकर बेदम हो रही थी। जिसे पास-पड़ोस के लोग ढाढंस बंधाते रहे। 

1 टिप्पणी:

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट