AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

आधार कार्ड को मासूमों संग पांच दिन से डेरा डाले है परिवार

मदद को पहुंचे व्यापारी नेता ने डीएम को अवगत कराया
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल होेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत मुसीबत बना है। एक परिवार आधार कार्ड बनवाने को पांच दिन से मुख्यालय स्थित बैंक के बाहर डेरा डाले है। 
                           मासूम बच्चों संग डेरा डाले ग्रामीण परिवार।
शासन से संचालित योजनाओं के आवेदनों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होना परेशानी का सबब बना है। जहां भी जिस योजना में आवेदन करना है तो आधार कार्ड पहले मांगा जाता है। ऐसे में जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वे दिन भर बैंकों में जद्दोजहद करने के बाद मायूस होकर लौट जाते हैं। हालही में आधार कार्ड बनने में देरी की समस्या को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। बैंकों के अलावा ब्लाक व तहसील में व्यवस्था कराने की मांग कर चुके हैं। हालाकि जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने आधार कार्ड को लेकर संबंधित विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके आधार कार्ड बनवाना लोगों के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है। बीते चार दिनों से पहाडी थाना क्षेत्र के देवल चैरा गांव का पप्पू यादव पुत्र कामता, पत्नी निर्मला, पुत्र रोहित, मोहित के साथ मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के सामने डेरा जमाए बैठा है। रोज कोई न कोई कमी बताकर उसे बाहर कर दिया जाता है। जब व्यापार मण्डल के राहुल गुप्ता को मामले की जानकारी हुई तो मदद के लिए आगे आकर जिलाधिकारी से शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र आधार कार्ड निर्गत करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि मोहल्लेवासी उनकी मदद के लिए बर्तन व भोजन सामग्री भी उपलब्ध कराया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट