AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

ओमेगा सेंटर इनस्टीट्यूट में का छापा

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  कानपुर कोचिंग मण्डी, काकादेव में मेडिकल विषय की पढाई कराने वाले ओमेगा सेंटर इनस्टीट्यूट में मंगलवार को छापेमारी की गयी। 
           
छापे की सूचना पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों को पहले इनस्टीट्यूट के अन्दर नही जाने दिया गया। किसी प्रकार जब मीडियाकर्मी अन्दर पहुंचे तो उन्हे किसी से मिलने नही दिया गया। काउन्टर पर बैैठी महिलाकर्मी ने कहा कि संस्था के मालिक केके गुप्ता किसी मीडियाकर्मी से नही मिलना चाहते वहीं अधिकारियों के साथ बैठक चलने की बात कही गयी। अस्पष्ट सूत्रों की माने तो जीएसटी को लेकर छापेमारी की गयी है वहीं यह भी सुनने को मिला की छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी लखनऊ से आये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट