कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के शिक्षण संस्थानो तथा मंदिरों में श्रृद्धापूर्ण ढंग से गुरू पर्व मनाया गया। इस अवसर पर हर शिष्य ने अपने गुरू का पूजन किया तथा उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया।
श्री प्रखर परोपकार मिशन द्वारा स्वामी प्रखर जी महाराज के शिष्यों ने सिविल लाइन श्याम सदन में उनके चित्र का पूजन कर आरती की तथा महाराजजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान महाराज जी से वीडियों कालिंग के माध्यम से सीधे वार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रखर जी ने बताया गुरू और शिष्य का रिश्ता ऊर्जा पर आधारित होता है ंवे आपको एक ऐसे आयाम में स्पर्श करते है जहां आपको कोई और दू भी नही सकता। इसी भाव से हिन्दू धर्म ग्रंथो में गुरू की आलौकिक महिला गायी गयी है। कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, विजय पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, राजकुमार नेवटिया, विश्वनाथ कानोडिया, आशा कानोडिया, स्वाति, चारू अग्रवाल, योगेश नारायण बाजपेयी, अनुज शंकर अवस्थी, नवीन अग्रवाल, शेष नारायण त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें