AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 15 जुलाई 2019

रक्तदान करना पुण्य का कार्य- डा ललित जादौन

शिविर  में 197 दाताओं ने किया रक्तदान
कल्पतरु ट्रस्ट ने लगाया कैंप
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल  ।
 सामाजिक संस्था  कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा वैश्य रत्न  स्व.  कृष्णचन्द्र अग्रवाल के 75वें जन्म दिवस के  तत्वाधान में अग्रवाल पंचायती धर्मशाला, मोहल्ला गढ़ैया में सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद पुत्र डा ललित जादौन  एवं विशिष्ठ अतिथि डिप्टी कमिश्नर ( उद्योग) अमरेश पांडेय ने फीता काटकर  किया। शिविर में समर्पण ब्लड बैंक , आगरा की टीम ने लोगों का चैकअप कर  ब्लड लिया ।  कैंप में 197 लोगों ने रक्त दिया, जिसमे 69 महिलाएं तथा 128 पुरुष शामिल थे ।  इस मौके पर मुख्य अतिथि ललित जादौन  ने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुण्य का कार्य है । रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। शरीर में दोबारा नया रक्त बन जाता है। जो कि अत्यंत सामान्य प्रक्रिया है ।
   कृष्ण चन्द्र अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष उद्योगपति  राजीव अग्रवाल ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से लोग जानकारी के अभाव में आनाकानी करते हैं, जो कि ठीक नहीं है। रक्तदान का सीधा संबंध जीवनदान से है।  इससे किसी व्यक्ति को नया जीवन मिल सकता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने अच्छी सोच के साथ मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी से अनुरोध  किया। अध्यक्षता गौरा देवी अग्रवाल ने की। इस मौके पर संजीव अग्रवाल, डॉ डीपी शर्मा, ट्रस्ट के संस्थापक  कृष्ण कुमार खंडेलवाल, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, राज पचौरी, अमित अग्रवाल, गगन कपूर, अशोक शर्मा, पवन अग्रवाल, पूजा कपूर, नवीन चंदेल, संजीव गर्ग, सरदार हरजीत सिंह, अमित कुमार, प्रशांत राजपूत, रमेश बंसल, अतुल कुमार आदि  सदस्य मौजूद रहे। संचालन राज पचौरी ने किया। 

1 टिप्पणी:

  1. सराहनीय कार्य कल्पतरु ट्रस्ट के सभी सदस्यों को बहुत बहुत शुभकामनाएं। एवं सभी रक्तदान दाताओं का बहुत बहुत धन्यवाद🙏💕

    जवाब देंहटाएं

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट