AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

चन्द्रप्रकाश के सम्मेलन मे उमड़ी भीड़ को देख नेता हुए गदगद

फतेहपुर, शमशाद खान । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों मे कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं मे जोश भरने का कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम मे सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश लोधी द्वारा हसवा विकास खण्ड के मिचकी गांव मे सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे अब तक के हुए सम्मेलनों मे सबसे अधिक भीड़ रही।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सदर प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश लोधी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हसवा विकास खण्ड के ग्राम मिचकी मे किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे घाटमपुर विधायक इन्द्रजीत कोरी रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र लोधी ने किया। अब तक के सम्मेलनों मे सबसे ज्यादा भीड़ सदर प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश लोधी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे देखने को मिली। उमड़ी भीड़ को देख सपा नेता व प्रत्याशी गदगद रहे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक इन्द्रजीत कोरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने जिस तरह से प्रदेश का विकास करके सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनायें संचालित कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया है। विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर 2017 मे पुनः सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने उपस्थित भीड़ से आहवाहन किया कि चुनाव मे भाजपा और बसपा को किसी भी हाल मे सत्ता मे वापस नहीं आने देना है इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताना होगा। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सदर प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश लोधी ने क्षेत्र के लोगों से आहवाहन किया कि चुनाव मे साइकिल वाले बटन को इतना ज्यादा दबायें कि उन्हें भारी मतों से विजयी हासिल हो जिसके बाद क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके। विशिष्ठ अतिथि जनपद प्रभारी दिनेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से आहवाहन किया कि घरों से निकलकर अब जनता के बीच कार्यकर्ता पहुंचकर सरकार की योजनाओं का बखान करें और लोगों को संगठन से जोड़े जिससे प्रत्याशी को सभी बूथों से भारी अन्तराल मे जीत हासिल हो। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा व बसपा की नाकामियों और उनके मंसूबों को जनता के बीच जाकर बतायें क्योकि भाजपा एक सम्प्रदायिक पार्टी है जो देश को बांटने की कोशिश करती है और बसपा की मुखिया मायावती जब भी मुख्यमंत्री प्रदेश की बनती है तो उन्हें दलित एवं पिछड़ों के विकास के बजाय पार्कों एवं स्मारकां के साथ हांथी के पत्थरों को लगाने मे जुट जाती हैं ऐसी सरकारों को कभी भी सत्ता मे नहीं आने देना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामशरण यादव, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामबहादुर यादव, रीता प्रजापति, अमरजीत सिंह जनसेवक, मोहम्मद सफीर, राफे राना, समरजीत सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, दलजीत निषाद, वीरेन्द्र यादव, भोला यादव, देवेन्द्र यादव, केतकी सिंह यादव, तरन्नुम परवीन, रवीन्द्र यादव, जंग बहादुर सिंह मखलू, चौधरी मंजर यार, सउद अहमद, तनवीर हुसैन, नफीसुद्दीन, कपिल यादव, अरूण यादव, इन्द्रसेन यादव, लाल बहादुर निषाद, सकील गोल्डी, शकील अकबर, रामचन्द्र विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट