AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

गांधी व शास्त्री जयंती पर बच्चों ने मानव श्रृंखला बना स्वच्छता का दिया संदेश

फतेहपुर, शमशाद खान । गांधी जयंती के मौके पर स्कूली बच्चांे ने 21 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर प्रेम का संदेश दिया और बच्चांे ने कहा कि गांधी जी जिस प्रकार हिंसा का मार्ग छोड़ अहिंसा का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देते थे इसी प्रेरणा के तहत जयंती अवसर पर हम सभी लोगों ने आपसी भाई चारे के तहत हांथ मे हांथ मिलाकर अमन चैन बनाया है जिससे गांधी जी का सपना पूरा हो सके। इसके अलावा बच्चों ने ग्रीन सिटी क्लीन सिटी का संदेश देते हुए पूरे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए इस श्रृंखला के माध्यम से संदेश दिया। मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती बड़े हर्षोल्लास एवं सौहार्दंपूर्ण से मनायी गयी। जिसमे केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा गांधी मैदान में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा व कलेक्ट्रेट के सभागार में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्वासुमन अर्पित किया और विचार गोष्ठी के आयोजन में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी बड़े परिवार में पले बड़े हुए थे और उन्होने वकालत की डिग्री इग्लैण्ड से हासिल की थी। परन्तु शास्त्री जी गरीब परिवार में जन्म लिया था और राजस्व विभाग में लिपिक थें और अपनी योग्यता के बल पर देश के प्रधानमंत्री हुए। इन महापुरूषों ने जो देश के लिये काम किये है वह प्रशंसनीय है हमें इनके आचारों विचारों को अपनाकर कार्य करना चाहियें। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट से पटेल नगर, आईटीआई होते हुए वर्मा चैराहा, ज्वालागंज, तुराबअली का पुरवा, जिला चिकित्सालय, पत्थरकटा से कलेक्टेªेट तक मानव श्रृंखला बनायी गयी जिसका अवलोकन मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह, अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर छात्र-छात्राओं का अभिवादन किया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत शीतला नगर मलिन बस्ती पर अधिकारियों के साथ फावड़ा एवं झाडू लगाकर श्रमदान किया। और शीतला मन्दिर व तालाब के पैमाईस कराने के निर्देश दियें। तत्पश्चात गांधी मैदान पर आयोजित सहभोज में अन्त्योदय योजनान्र्तगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्र्तगत निर्गत राशन कार्ड लाभार्थियों को दिया गया। छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण शैक्षिक सत्र 2018-19 दिये गये, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ का्रप रेजीड्यू योजनान्र्तगत पेंन्टिंग प्रतियांेगिता में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत अच्छे कार्य करने वाले स्वच्छाग्राहियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। पत्रकार बन्धुओं को प्रचार प्रसार में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये गये। उन्होने कहा कि आज से शहर में पालीथीन पूरी तरह से बैन है इसके विकल्प में स्वंय सहायता समूह द्वारा बैग, कागज के लिफाफा, थैला तैयार किये गये है और चाय पीने के लिये मिट्टी कुल्हड़ तैयार कराये जा रहे है जिसका प्रयोग किया जायें। स्वच्छता के लिये गांधी जी ने काम किये है इस कार्य में सब लोगो को जुड़ना होगा तभी अपना जनपद स्वच्छ रहेगा। अन्त में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में स्वच्छताग्राहियों के साथ टाट् पटटी में बैठकर गांधी मैदान में भोजन किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट