AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

मार्गों पर धमाचौकड़ी मचाने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कचेहरी पुलिस ने की कार्रवाई

फतेहपुर, शमशाद खान । शहर मे बढती ई-रिक्शा की आमद और लगने वाले जाम एवं चालकों की मनमानी से जहां जनता बेहाल है जिसको लेकर सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा के निर्देश पर कचेहरी चैकी प्रभारी ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक ई-रिक्शा को पकड़कर कार्रवाई की है। जिससे ई-रिक्शा चालकों मे हडकंप मचा रहा। बताते चले कि पिछले एक वर्षों से लगातार शहर मे ई-रिक्शा की बढ़ती आमद से शहर के हर मार्गों मे जाम की स्थित बनी रहती है। साथ ही अशिक्षित ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से आये दिन राहगीर चोटहिल भी होते रहते हैं और जहां पाया वहां आड़े तिरछे खड़े कर देते हैं। जिससे लोग चोटहिल होते हैं। साथ ही कचेहरी गेट, बस स्टाप, सदर अस्पताल के सामने, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर यह ई-रिक्शा चालक मनमानी कर जबरदस्ती सवारियों को बैठाने का काम करते हैं जिस पर सोमवार को पुलिस उपाधिक्षक कपिल देव मिश्रा कचेहरी स्थित अपने आवास से जब निकले तो देखा कि कचेहरी के मुख्य द्वार पर ई-रिक्शा चालकों ने पूरे मार्ग मे रिक्शा का जमावड़ा लगा रखा है जिससे लेागों को आने जाने मे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक ने कचेहरी चैकी प्रभारी को निर्देशित करते हुए मार्ग मे धमाचैकड़ी मचाने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाये जिस पर चैकी प्रभारी हमराही सिपाहियों के साथ अभियान चलाकर बड़ी संख्या मे रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक रिक्शों को चैकी मे लाकर खड़ा कर दिया। जिसके बाद ई-रिक्शा चालकों मे हड़कंप मचा रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट