AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

प्राकृति संतुलन के लिये वृक्षारोपण जरूरी- सीओ

फतेहपुर, शमशाद खान । पर्यावरण संतुलन स्वच्छ हवा और हरा भरा वातावरण हमारे स्वास्थ व जीने के लिये आवश्यक है और इसके लिये वृक्षारोपण करना अत्यन्त जरूरी है। बच्चों को यह संदेश देते हुये पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देव मिश्रा ने चन्द्रिका प्रसाद पब्लिक स्कूल जयरामपुर मे वृक्षारोपण किया।
गुरूवार को पुलिस उपाधीक्षक नगर कपिल देवी मिश्रा ने नगर पालिका परिक्षेत्र स्थित जयरामपुर के चन्द्रिका प्रसाद पब्लिक स्कूल के बच्चे के साथ वृक्षारोपण कर वातावरण की महत्वता पर प्रकाश डाला। वृक्षारोपण करने के पश्चात उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को सम्बोधित करते हुये सीओ कपिदेव मिश्र ने कहाकि पर्यावरण सुरक्षा के लिये पेड़ों को लगाना बहुत ही आवश्यक है। वनों की कटान के कारण प्रकृतिक असन्तुलन व मौसम चक्र अनियमित जैसी समस्याएं होती है। प्राकृतिक संतुलन को वृक्ष लगाकर ही संतुलित जा सकता है। उन्होनें उपस्थित बच्चों से भी अपने अपने अवासीय क्षेत्र के आसपास पौधे लगाने का आहवान किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज त्रिवेदी विष्णु दत्त शास्त्री, शरद तिवारी, गिरजेश श्रीवास्तव, अर्चना त्रिवेदी, संतोष नेता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट