AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की आठ बाईकों के साथ पांच शातिर गिरफ्तार

फतेहपुर, शमशाद खान । जनपद मे बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस टीमों को बाईक चोर गैंग का खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे जिसके तहत वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने आठ चोरी मोटर साईकिल समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गुरूवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिदानन्द त्रिपाठी व उनके टीम के उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कैलाशनाथ समेत अन्य पुलिसकर्मी द्वारा नउबा बाग तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोर को गिरफ्तार किया जिनके पास से 6 मोटर साईकिल बरामद की गयी पकड़े गये अभियुक्तों मे राहुल शुक्ला पुत्र उमाशंकर निवासी चंदियाना, राजू यादव पुत्र रामरतन यादव निवासी मसवानी थाना कोतवाली व गोविन्द कुमार उर्फ कोबरा पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी बडगांव मछरिया थाना गाजीपुर है इसके अलावा थाना थरियांव मे भी चेकिंग के दौरान दो चोरी की मोटर साईकिल समेत चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से मोटर साईकिल चोरी की घटनायें प्रकाश मे आयी जिसको लेकर उनके द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था कि बाईक चोर गिरोह का खुलासा किया जाये जिसके तहत टीम खुलासे के लिए लगी थी। उन्होनें कहा कि पकड़े गये अभियुक्त सभी गाड़ियों को लोहे के भाव कानपुर के फजलगंज के कबाड़ियों के हांथ पांच हजार रूपये मे बेंचने का काम करते हैं। पकड़े गये सभी वाहन चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर साथ ही एसपी ने कहा कि वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने वाली कोतवाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर कपील देव मिश्रा मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट