AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

आर्ट आफ लिविंग शिविर मे प्रशिक्षण दिया गया

फतेहपुर, शमशाद खान । आर्ट आफ लिविंग के तीसरे दिन कोर्स का प्रशिक्षण कराया गया जिसमे प्रशिक्षणदाता अंजलि सिन्हा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर ब्रम्हांड है हम तीन प्रकार से शब्दों को सुनते हैं जिसमें मस्तिष्क भाव व श्रद्धा के साथ ही एक शरीर के साथ एक शरीर स्वास मन बुद्धि चित्त अहंकार चेतना साथ चलती है हमे तब खुश होना चाहिए जब हमारा तन मन खुश रहे और वह आर्ट आफ लिविंग कोर्स से प्राप्त हो सकता हैा। प्रशिक्षण का आयोजन पटेल नगर स्थित नीलकंठ पैलेस मे पाॅच दिवसीय चल रहा है जिसमे प्रशिक्षणदाता अंजलि सिन्हा द्वारा प्रशिक्षणकर्ताओं को अनेक प्रकार की कोर्स के प्रति प्रशिक्षण दे रही हैं जिसका समापन 30 अप्रैल को किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान सीमा सिंन्हा, राकेश सिन्हा, आशीष गुप्ता, स्वर्ण सिंह, रामादेवी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, बेनी प्रसाद वर्मा, राम जियावन, राम प्यारे, रिषी चन्द्र, सुमंगल वर्मा, देशराज, ओमप्रकाश, आशीष, उमा रानी, निधि मेहरोत्रा, किशन मेहरोत्रा आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट