AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 29 जून 2017

महिला ने युवक पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

फतेहपुर, शमशाद खान । होटल मे काम करने वाली महिला के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि घटना के बाद जब वह थाने गयी तो उसे डांट डपटकर भगा दिया गया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी पुलिस द्वारा नही लिखा गया। पीड़िता महिला ने बताया कि वह सदर कोतवाली क्षेत्र के गडरियन पुरवा ताम्बेश्वर मंदिर के पास की रहने वाली है और वह ज्वालागंज बस स्टाप स्थित एक होटल मे काम करती है 25 जून को रात्रि लगभग 8.30 बजे जब वह घर जाने के लिए बाकरगंज मे खड़ी थी तभी हुसैनगंज थानाक्षेत्र के ग्राम लकड़ी निवासी विकास शुक्ला नामक युवक ने पूंछा कि कहा जाना है तो मैने अपने घर जाने की बात कही तब उसने विश्वास देते हुए घर छोड़ देने की बात कहीं जिस पर वह विश्वास करते हुए उसकी मोटर साईकिल मे बैठ गयी। तभी रास्ते मे उसने मेरा नाम पूंछा तभी मैने भी उसके नाम और गांव को पूंछ लिया था जब हम ताम्बेश्वर के पास पहुंचे तो हमने युवक से कहा कि हमे उतार दो लेकिन वह तेलियानी ब्लाक के सामने अन्दर की ओर जंगल मे ले गया और गाड़ी से उतारकर मुझे गिराकर उसके साथ जबरदस्ती कपड़े उतारकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी क्योंकि युवक अवैध असलहा लिये हुए था। दुष्कर्म के बाद उसे वहीं पर छोड़कर भाग गया जब घर आयी तो आप बीती पति से बताई तो 27 जून को कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व मेडिकल की बात कही जिस पर पुलिस कर्मियों ने उसकी एक भी बात न सुनते हुए थाने से भगा दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने वाले पर मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट