AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

नामांकन के लिए दो राज्यमंत्रियों के साथ महामंडलेश्वर ने लगाई दौड़

फतेहपुर, शमशाद खान । लोकसभा के लिए पांचवे चरण के तहत जिले में चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति नहर कालोनी में चल रही जनसभा के कारण काफी देर से निकली और नामांकन का समय खत्म होने से पांच मिनट पूर्व ही विकास भवन गेट पहुंची। इस गेट से दो राज्यमंत्रियों संग महामंडलेश्वर दौड़ लगाते हुए जिला मजिस्ट्रेट कक्ष पहुंची जहां उन्होने दूसरे सेट में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा विकास इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार लोधी ने भी अपना नामांकन पत्र भरा। दूसरे दिन सिर्फ दो ही उम्मीदवारों द्वारा ही नामांकन पत्र दाखिल किये गये। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी बैरीकेटिंग पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। 
बताते चलें कि पांचवे चरण के तहत जिले में आगामी छह मई को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जानी है। बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। गुरूवार को दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट के जिला मजिस्ट्रेट कक्ष में नामांकन प्रक्रिया करायी गयी। नामांकन को लेकर सभी बैरीकेटिंग पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों को भी लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा उप जिलाधिकारी सदर प्रहलाद सिंह व पुलिस उपाधीक्षक नगर केडी मिश्रा लेते रहे। कलेक्ट्रेट को जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया था। प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वाहन हेतु पार्किंग स्थल भी बनाया गया है। दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति को तामझाम के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना था। इसके लिए नहर कालोनी परिसर में जनसभा का भी आयोजन किया गया था। जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपाईयों ने शिरकत की। जनसभा के कारण महामंडलेश्वर नहर कालोनी परिसर से कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, खागा विधायक कृष्णा पासवान संग काफी देरी से निकली और दो बजकर पचपन मिनट पर विकास भवन प्रवेश द्वार पहुंची। नामांकन खत्म होने के लिए सिर्फ पांच मिनट का समय शेष रह जाने के चलते महामंडलेश्वर दोनों राज्यमंत्रियों संग दौड़ लगाते हुए जिला मजिस्ट्रेट कक्ष पहुंची। जहां उन्होने जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के समक्ष दूसरे सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा विकास इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार लोधी ने भी अपने प्रस्तावकों संग कलेक्ट्रेट पहुंचकर सादगी के साथ नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। दूसरे दिन सिर्फ दो प्रत्याशियों द्वारा ही नामांकन दाखिल किये गये। अभी सपा-बसपा गठबंधन, कांग्रेस, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किये गये हैं। यह सभी प्रत्याशी अपने-अपने मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट