AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

सात मई को धूमधाम से मनाई जायेगी भगवान परशुराम की जयन्ती

फतेहपुर, शमशाद खान । आगामी सात मई को भगवान परशुराम की जयन्ती शहर क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। जयन्ती समारोह की तैयारियों को लेकर ब्राह्मण चेतना सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बैठक की। बताया गया कि जयन्ती के अवसर पर उपनयन संस्कार भी होगा। जिसके लिए अब तक 45 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सात मई को कलक्टरगंज से प्रातः आठ बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। तत्पश्चात सामूहिक विवाह व विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। 
ब्राह्मण चेतना सेवा संस्थान की बैठक बाकरगंज स्थित ग्रे एण्ड कम्पनी में अध्यक्ष केएन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में मंच के महामंत्री/प्रवक्ता एसपी शुक्ला ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ भव्यतापूर्वक मनाये जाने के लिए समाज के जिम्मेदार लोग सक्रियता के साथ लगे हुए हैं। उन्होने बताया कि अभी तक उपनयन संस्कार (जनेऊ) के लिए 45 बटुकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। समाज के लोगों से अपील है कि अपने बटुकों का रजिस्ट्रेशन न कराया हो तो वह लोग मंच कार्यालय ग्रे एण्ड कम्पनी जीटी रोड बाकरगंज में या 9450235687 पर रजिस्ट्रेशन तत्काल करा लें। बिन्दकी की जिम्मेदारी विप्रनरायण तिवारी, राजेश द्विवेदी, बृजेश मिश्रा, लाखन मिश्रा व खागा की जिम्मेदारी शिवचन्द्र शुक्ला, प्रकाश पाण्डेय, नवल पाण्डेय को दी गयी है। कार्यक्रम में शोभा यात्रा प्रातः आठ बजे से कमल किशोर तिवारी का हाता से प्रारम्भ होगी। जिसमें हाथी, घोड़ा, भागड़ा और सुसज्जित भगवान परशुराम की झांकी भ्रमण करेगी। विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है। भगवान परशुराम जी का आशीर्वचन भी होगा। यह भी बताया कि इस दिन सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कार्यक्रम संयोजक प्रेमशंकर द्विवेदी उर्फ राजा, सहसंयोजक सुशील मिश्रा, राजेन्द्र त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष वीके शुक्ला, शिवाकांत दीक्षित, प्रदीप गर्ग, वीरेन्द्र दुबे, अनिल द्विवेदी, अजय अवस्थी, शारदा अवस्थी, अमित तिवारी, संतोष कुमारी शुक्ला, महेश द्विवेदी, मनोज शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला, सुनील अवस्थी, सुनील बाजपेयी, चन्द्रधर मिश्र, गुलाब मिश्रा, पप्पू तिवारी आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट