AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

हत्या का खुलासा कर पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

फतेहपुर, शमशाद खान । जाफरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक सप्ताह पूर्व अपहरण कर हुयी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 
गुरूवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि राकेश पुत्र स्व0 चैधरी निवासी ग्राम खोटिला थाना जाफरगंज का रहने वाला था। जो मूर्तियों में पेन्टिंग व मकानों में रंगाई पुताई का काम करता था। विगत छह अप्रैल को राजेश कुमार प्रजापति व उसका भाई दिनेश कुमार निवासीगण मुरादीपुर कंसापुर थाना कल्यानपुर ने 60 हजार की सुपारी देकर बादल पुत्र मनोज कुमार व प्रदीप पुत्र रामदयाल निवासी भूलपुर थाना सरैनी जनपद रायबरेली द्वारा बहाने से बुलाकर उसकी हत्या कर लालपुर गांव के समीप पुलिया के पास फेंक दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजते हुए घटना को गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द खुलासा के निर्देश दिये थे। जिस पर उपनिरीक्षक अकील अहमद ने घटना का खुलासा करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछा दिया था। जिस पर राजेश व उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने हत्या का खुलासा करते हुए अपने अन्य दो साथी के नाम बताये। जिस पर पुलिस ने उन्हें रायबरेली भोजपुर जाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया है। उन्होने बताया कि घटना के दो दिन पूर्व गोरेलाल पुत्र छेदुआ निवासी ग्राम डांडा अमौली थाना जाफरगंज ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी थी। जिस पर उन्होने बताया था कि उनका दामाद राकेश पुत्र चैधरी राजेश के यहां पेन्टिंग का काम सीखता था। उन्होने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आये सगे भाईयों ने बताया कि राकेश उनके यहां काम सीखता था। बाद में वह उसके सारे कस्टमरों को तोड़ दिया था। इसलिए उसने अपने भाई दिनेश से बताया कि उसने दो लोगों से साठ हजार रूपये में हत्या करने की योजना बनायी है। जिस पर वह तैयार हो गया। एडवांस में दो हजार रूपये बादल व प्रदीप को दिये गये थे। उन्होने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों के पास से 55 हजार रूपये भी बरामद किये हैं। घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट