AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 28 जुलाई 2019

दीवार ढहने से दो भाईयों समेत बहन घायल

फतेहपुर, शमशाद खान । घर के बाहर छप्पर के नीचे सगे भाईयों समेत सो रही बहन के ऊपर शनिवार की रात बूंदाबांदी के दौरान अचानक दीवार ढह जाने से तीनों मलबे में दब गये। जिन्हें तत्काल निकालकर उपचार
अस्पताल में भर्ती घायल भाई-बहन।
के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर मजरे सिमौर निवासी प्रमोद यादव की 12 वर्षीय पुत्री सोनी अपने 13 वर्षीय भाई रिंकू व 15 वर्षीय भाई अंशू के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रही थी। बताते हैं कि रात लगभग साढ़े बारह बजे अचानक बारिश के दौरान पक्की दीवार भाई-बहनों के ऊपर गिर गयी। जिससे तीनों मलबे में दब गये। शोर-शराबा सुनकर परिजन व आस-पास के लोगों ने जल्दी-जल्दी मलबा हटाया और तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा घायल भाई-बहनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां किशोरी की हालत गम्भीर बनी हुयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट