AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 5 जून 2018

गतंव्य तक समय से पहुँचने के साथ साथ धन एवं ईधन की बजत होगी - योगी आदित्य नाथ

कानपुर नगर, संवाददाता ।  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के इस पुनीत अवसर पर मैं प्रदेश के समस्त सम्मानित नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं साथ ही जनपद कानपुर के नगरी क्षेत्र में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 30 करोड़ की लागत से तैयार एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली आई0टी0एम0एस कानपुर नगर के सम्मानित नागरिकों को समर्पित करता हूं जिसके अंतर्गत सिटी 100 राहों पर सेंसर युक्त आसिफ सिग्नल प्रणाली लगाई गई है, जिसमें से 8 मॉडल चौराहों पर सर्विलांस कैमरे ,  पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं एवं दो सुपरमॉडल चौराहों पर सर्विलांस कैमरे ,पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं सिस्टम एवं 2 सुपर मॉडल चौराहे पर सर्विलांस कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ साथ रेड लाइट वयरलेशन डिटेक्शन (आर 0एल0वी0डी0) कैमरे लगाये गये है, जिनसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो का ऑटोमैटिक चालान कटता है जो वाहन मालिक के घर प्रेषित  होगा ।चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आपातकाल अथवा अन्य किसी दैवीय आपदा के समय सन्देश अथवा सूचना प्रसारित करने की भी सुविधा उपलब्ध है ।
   
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली आई 0 टी 0 एम 0 एस0 के माध्यम से यातायात का कुशल संचालन होगा , साथ ही जाम एवं बेतरतीब यातायात की असुविधा से नागरिकों को राहत मिलेगी ।सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी । यातायात नियमों के अनुपालन से गतंव्य तक समय से पहुँचने के साथ साथ धन  एवं ईधन की बजत  होगी तथा ध्वनि एवं वायु प्रदूषण में।भी कमी आयेगी, जिससे पर्यावरण संतुलन पर प्रत्यक्ष रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । पर्यावरण संरक्षण को दृढ़ संकल्पित कानपुर विकास प्राधिकरण के यह सराहनीय प्रयास अन्य अन्य अभिकरणों के लिए भी सार्थक मिसाल कायम करेगा । मैं समझता हूँ कि पर्यावरण संरक्षण देश की सीमा सुरक्षा के समान ही महत्वपूर्ण है अन्त में आप सब का आवाह्नन करता हूँ कि ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करें एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट