AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

इलेक्ट्रिक एंड बैट्री सर्विस का उदघाटन

फतेहपुर, शमशाद खान । गुरूवार को शहर के सिविल लाइन पार्षद भवन के निकट सुपर पावर इलेक्ट्रिक एंड बैट्री सर्विस का मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा व धर्मगुरु हाजी सैयद उजाम उद्दीन काजमी द्वारा कुरआन-ए-पाक की तिलावतो के बीच फीता काटकर उद्घटन किया गया। प्रोपाइटर मो0 इमरान ने कहा कि उनके प्रतिष्ठान में सभी तरह के इलेक्ट्रिकल समान स्टेबप्लाइजर, इन्वर्टर आदि उपलब्ध है। साथ ही बाइक, कारो समेत सभी तरह के बड़े एव छोटे वाहनों एव इन्वर्टर की एमको, एसएफ, माइक्रोटेक, एमरान आदि कम्पनियो की बैटरियां आकर्षक छूट के साथ उचित मूल्यों पर उपलब्ध है। इस मौके पर सुलेमान, शाहिद, फैजी, आबिद, मो रजी नसीम, सभासद विनय तिवारीं, मुमताज समेत बाड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट