AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 23 जून 2017

आरपीआई कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याआें को लेकर किया प्रदर्शन

फतेहपुर, शमशाद खान । किसानों की समस्याओं को लेकर रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर निस्तारण किये जाने की मांग किया।
शुक्रवार को आरपीआई के जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी के नेतृत्व मे किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की और किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाये जाने के साथ योजनाओं का लाभ के अलावा विभागों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराकर किसानों को लाभ पहुंचाने की मांग की गयी। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन मे नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर करोड़ो रूपये के किये गये गबन की जांच कराये जाने, नहरो के पुलों का निर्माण कराये जाने, कृषि महाविद्यालय का निर्माण कराये जाने जैसी नौ सूत्रीय मांगे सामिल रही। ज्ञापन के पश्चात नहर कालोनी प्रांगण मे आरपीआई की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जनपदभर मे संगठन को मजबूत कर किसानों की हक की लड़ाई लड़ने की बात कही। इस मौके पर अमित शिवहरे, श्रवण कुमार पाण्डेय, अखिलेश कुमार, रमाकांत तिवारी, राजबहादुर, सुनील, रेखा रानी पटेल, सरोज पटेल, रामा देवी पटेल, सुमित सिंह, राजेन्द्र, रामबाबू, रामदेव पासवान, विकास, विपिन पाण्डेय, राकेश कुमार, साकिर खॉन आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट