AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 5 जुलाई 2017

सूने घर मे चोरों ने ताला तोड़ नगदी समेत जेवर किया पार

फतेहपुर, शमशाद खान । सदर कोतवाली क्षेत्र के कलक्टरगंज मोहल्ले मे बीती रात चोरों ने सूने घर मे धाबा बोलकर नगदी, जेवरात सहित लगभग एक लाख का माल पार कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद तहकीकात मे जुट गयी है भुक्तभोगी ने कोतवाली मे तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार कलक्टरगंज निवासी धीरेन्द्र सिंह जिनकी पत्नी की तबियत खराब होने पर वह इलाज कराने के लिए वह कानपुर गये थे बताते हैं कि बीती रात अज्ञात चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़कर अन्दर गये और कमरे का ताला तोड़ने के बाद अलमारी तक पहुंचे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखा 18 हजार रूपये नगद, एक तोले की सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के टप्स, एक जोड़ी पायल समेत एक लाख का माल पार कर दिया आज सुबह जब धीरेन्द्र पत्नी को लेकर जब घर वापस आये तो घटना की जानकारी लगी जिस पर इसकी सूचना हरिहरगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंचे चैकी इंचार्ज कैलाशनाथ ने घटनास्थल की जानकारी लेते हुए अपनी तहकीकात शुरू कर दी वहीं भुक्तभोगी गृह स्वामी ने कोतवाली मे अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट