AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 9 जुलाई 2017

स्वामी प्रसाद मौर्या को बर्खास्त नही किया गया तो सरकार खुद को बर्खास्त माने - पीयूष पंड़ित


लखनऊः यूपी के रायबरेली में पाँच ब्राह्मणों की नृशंस हत्या और बाद में स्वामी प्रसाद मौर्या के कथित बयानों से गुस्साये स्वर्ण भारत परिवार ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया।
स्वर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पंड़ित का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों की खूंखार नीयत का खुलासा हुआ है कि किस तरह पाँच लोगों मे से 2 के हाथ पैर काटकर फ़िर उन्हें गाड़ी में ड़ालकर आग लगा दी गयी।  बर्बता का आलम ये था कि बुरी तरह जलने से रोहित का एक हाथ व एक पैर गायब है।  बृजेश के दोनों हाथ और दोनों पैर जलने से गायब हुए हैं. दोनों लाशों पर कोई ब्लड़ ऑब्जेक्ट के निशान नहीं मिले हैं।
इस प्रकरण से ब्राह्मण समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। हमारा सरकार से निवेदन है पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाये.
उन्होंने कहा कि सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पहले गौरी-गणेश की पूजा का विरोध और हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते थे अब अपराधराधियों को संरक्षण देने जैसी बातें करते हैं कि मारे गये युवक अपराधी थे।  जबकि उनका कोई भी अपराध साबित नही हुआ है. उनके ऐसे बयानों से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है।  इसलिये हम सरकार से निवेदन करते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्या को जल्द से जल्द मंत्री पद से बर्खास्त किया जाये।  वरना आने वाले समय में सरकार खुद बर्खास्त जाने।   
प्रदर्शनकारियों ने स्वामी प्रसाद मौर्या की बर्खास्तगी और मृतकाश्रितों को 25, 25 लाख आर्थिक सहायता देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को निशाना बनाकर पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा जा रहा है और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम नही उठा रही।  यदि सरकार ने अपराधियों के खिलाफ़ कठोर कार्यवाही नही की तो ब्राह्मण समाज इससे भी बड़ा आन्दोलन करने के लिये सड़कों पर उतरने के लिये बाध्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट