AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 10 जुलाई 2017

शहर के मार्गों मे निकाली गयी श्रीसांईराम की भव्य पालकी यात्रा

फतेहपुर, शमशाद खान । गुरू पूर्णिमा के अवसर पर श्री सांई सेवा समिति द्वारा श्रीसांईराम के वेदयंत्रों व सांईयन्त्रों के द्वारा हवन पूजन के साथ भक्तो द्वारा महाआरती और बाबा का भोग लगाया। जिसके बाद भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। पालकी यात्रा का सांई भक्तों ने जगह-जगह स्वागत किया। 
> रविवार को गुरू पूर्णिमा पर्व पर श्री सांईसेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में श्री सांई राम के वेदयन्त्रों व सांईयऩ्त्रों के द्वारा 11 बजे हवन पूजन तत्पश्चात 12 बजे संस्था के लोगो एवं भक्तों द्वारा सांई नाथ की महाआरती और बाबा का भोग लगाया। इसके बाद दोपहर एक बजे श्रीसांईनाथ जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। जो कलक्टरगंज, वर्मा तिराहा व पीरनपुर होते हुए श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर होते हुये पुनः शिवमंदिर पहुंची पालकी यात्रा का सांई भक्तों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। मंदिर के महन्त ने बाबा की आरती व भक्तों का स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में अति उत्साहित सांई भक्तों ने सांई गीत गाते हुये नाचते गाते यात्रा पुनः सांई मंदिर वापस आ गई। तत्पश्चात आयोजन समिति व सांई भक्तों द्वारा ढाई बजे से विशाल भण्डारे की शुरूआत की गयी। जिसमे पूरे जनपद व नगर के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में देर रात तक सांई भक्तों की भारी भीड के साथ तांता लगा रहा। भण्डारे में सैकड़ों साधु संतों ने भी शिरकत की। 
>

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट