AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 9 जुलाई 2017

पल्स पोलियोअभियान के कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित


*भारत को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में एक कदम और*

कानपुर।। (संतोष गुप्ता)   *साक्षी समाज कल्याण समिति* द्वारा आयोजित *विशेष सम्मान समारोह* के अंतर्गत *नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र* (डी.टी.सी.) किदवई नगर की जोनल चिकित्साधिकारी डा. मंजू सचान एवं समिति की अध्यक्षा श्री मती मीनाक्षी दीक्षित व सहयोगी श्री मती अनीता गुप्ता द्वारा जोन 15 के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्टर पर्यवेक्षक एवं कर्मियों को पल्स पोलियो महा अभियान में उनके अतुलनीय भागीदारी हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में साक्षी समाज कल्याण समिति के श्री विपिन दीक्षित जी ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. ए के सिंह ने इस अभियान से जुड़े हुए छोटे बड़े सभी कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर  ए सी एम ओ (कानपुर नगर) डा. एस. के. सिंह, एम ओ डा. राजेश शर्मा, बी एम सी ( यूनिसेफ) संजू झा एवं आई ओ विष्णुपाल आदि ने लगातार उपस्थित रह कर कर्मियो का उत्साहवर्धन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट