AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 8 जून 2018

रोजा इफ्तार पार्टी में मुल्क के अमन चैन की मांगी दुआएं

फतेहपुर, शमशाद खान । बीएसपी नेता एवं समाजसेवी मो इस्माइल के आवास में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें रोजेदारों के साथ गणमान्य नागरिकों ने मुल्क की सलामती की दुआओं के साथ रोजा इफतार किया।
शहर के चैक बाजार  स्थित जोशियाना मोहल्ला  निवासी समाजसेवी एवं बसपा नेता मोहम्मद इस्माइल के आवास में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया इस दौरान रोजेदारों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे जिले के गणमान्य नागरिकों ने मुल्क की बेहतरी, तरक्की, अमन एवं भाईचारा बनाए रखने की दुआएं मांगते हुए रोजा इफ्तार किया आयोजनकर्ता मो स्माइल ने बताया कि रमजान पाक के पवित्र  महीने में अपने गुनाहों से तौबा करने के अलावा गरीबों, निशक्त और निस्सहाय की मदद करने के साथ साथ आपसी प्रेम भाव एवं भाईचारा बनाये रखने का कार्य किया जाना चाहिये। इस मौके पर तारिक, मोहम्मद फरहान, जन्नत, हारून, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वकील आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट