AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 8 अगस्त 2018

सपा ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया पांच सूत्रीय ज्ञापन

कानपुर नगर,  हरिओम गुप्ता - समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया सहित अन्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला तथा उन्हे पांच सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल उ0प्र0 के नाम सौंपा।
            ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा गया कि देवरिया काण्ड पर सरकार की निष्क्रियता निन्दनीय है, दैविक आपदा, बाढ पीडित लोगों को राहत समग्री प्रशासन द्वारा अन्य कोई मदद नही मिल रही है, नगर व ग्रामीण आंचलो में जल भराव बढी समस्या बनी हुइ है। शहर व गांवो में विधुत आपूर्ति बाधित है तथा डीएवी कालेज में सीट न बढाया जाना, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड है। कहा इन मांगो को संज्ञान में लेकर तत्काल इन समस्याओं का निस्तारण किया जाये। इस अवसर पर शिव कुमार बेरिया, राघवेन्द्र सिंह यादव, सुरेश गुप्ता, जितेन्द्र मिश्रा, रौनक कटियार, कन्हैया यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट