फतेहपुर, शमशाद खान । मानव सेवा संरक्षण संगठन की एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर चर्चा की गयी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु संगठन द्वारा शीघ्र ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। गली-गली व गांव-गांव जाकर मतदाताओं को वोट की अहमियत बतायी जायेगी।
शहर के पीरनपुर स्थित कार्यालय में मानव सेवा संरक्षण संगठन की एक बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी तबरेज वारसी टीलू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री टीलू ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान बेहद जरूरी है। वोटरों को अपने वोट का महत्व समझना चाहिए। उन्होने कहा कि जिले में पिछले बार की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी गांव-गांव व गली-गली जाकर लोगों को मतदान की अहमियत बताते हुए वोट करने की अपील करेंगे। उन्होने कहा कि मतदाताओं को यह भी बताया जायेगा कि वह किसी राजनैतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते लेकिन एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना कराये जाने को लेकर ही डोर-टू-डोर अभियान चला रहे हैं। उन्होने कहा कि सभी पदाधिकारी इस कार्य में जुट जायें और मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने का काम करें। उन्होने कहा कि गांव-गांव चैपाल भी लगायी जायेगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव आलिम जाफरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 कैफ, मो0 इमरान, मो0 इजहार, मो0 उजैर सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें