AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

फतेहपुर, शमशाद खान । 17 वीं लोकसभा के लिए पांचवे चरण के तहत जिले में होने वाले मतदान को लेकर बुधवार से अधिसूचना जारी होते ही कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन सिर्फ केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने मुहूर्त के अनुसार अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी बल की तैनाती रही। सीसीटीवी कैमरों के साये में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुयी। कलेक्ट्रेट परिसर के सभी गेटों को बंद रखा गया। सिर्फ विकास भवन वाले गेट से ही प्रवेश की अनुमति रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा पांचवे चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। जिसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। नामांकन को लेकर पहले ही जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी बल की तैनाती रही। कलेक्ट्रेट के सभी गेटों को जहां बैरीकेटिंग कर बंद कर दिया गया है। वहीं विकास भवन वाले गेट से ही प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों को प्रवेश की अनुमति दी गयी है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन द्वारा नामांकन में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है। विकास भवन गेट तक प्रत्याशी का वाहन ही आयेगा। जो प्रत्याशी व प्रस्तावकों को उतारकर विद्यार्थी चैराहा के समीप बनाई गयी पार्किंग में खड़ा कर दिया जायेगा। पहला दिन होने के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ पुलिस एवं पीएसी के जवान ही दिखाई दिये। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। भाजपा प्रत्याशी ने मुर्हूत के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल के बीच कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला मजिस्ट्रेट कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर आयीं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उन्हें इस जनपद से बेहद लगाव है। विकास में यह जनपद बेहद पिछड़ा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग के तहत सर्वे कराया जिसमें यह जनपद 64 वें स्थान पर था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस जनपद में विकास कराकर 9 वें पायदान पर लाकर खड़ा किया है। उन्होने कहा कि सांसद बनने के बाद से उन्होने जिले में सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम करवाया। जिससे लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि विकास के नाम पर ही जनता वोट करे। उन्होने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की ऊंचाईयां छूने का काम किया है। आतंकवादियों को नष्ट करने के लिए सेना को खुली छूट मोदी सरकार में ही दी गयी। पहले भी सरकारें नहीं उस समय सेना को कार्रवाई करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। लेकिन आज ऐसा नहीं है। यह सब मोदी सरकार की ही देन है। उन्होने कहा कि जनता सब जानती है और मतदान के बाद फैसला सबके सामने होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट