AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदल चुका है देश- नड्डा

फतेहपुर, शमशाद खान । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एक बार फिर से बहुमत के साथ विजय बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिये कार्यकर्ताओ में जोश में भरने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योत के नामांकन के अवसर पर नहर कॉलोनी स्थित प्रांगण में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री राणवेन्द्र प्रताप सिंह धुन्नी सिंह एवं कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जमकर बखान करते हुए विपक्ष द्वारा बनाए गए महागठबंधन को प्रदेश में बुरी तरह से पराजित होने वाला बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छे दिन आ चुके हैं व देश बदल चुका है। प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों को आवास योजना शौचालय निर्माण गरीबों के लिए उज्जवला योजना जनधन खाते खुलवाये जाने के साथ ही उनके उनके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से गरीबों के 5 लाख रूपये कीमत तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दुनिया ने मानां है व आने वाले समय में भारत के चुनाव पर रिसर्च की जायेगी। जिस प्रकार गुजरात के सीएम रहते नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब दिए जाने के लिये कहा था। पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा गरीबो के लिए कार्य करना केवल कहा जाता था जबकि भाजपा सरकार की केंद्र सरकार ने उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया है। साथ ही भारत अंतरिक्ष सुरक्षा के क्षेत्र में दुनिया की चैथी सबसे बाद ताकत बन चुका है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। विपक्ष द्वारा बनाया गया गठबंधन बुरी तरह पराजित होगा और जनता भारतीय जनता पार्टी को पिछले बार की तुलना में प्रदेश से 73 से भी अधिक जिताकर केंद्र में कमल खिलाने का काम करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, सदर विधायक विक्रम सिंह, विधायक करन सिंह पटेल, कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, मनोज शुक्ला, लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, ज्योति प्रवीण, विजय लक्ष्मी साहू, सुधा मौर्या, गायत्री सिंह, अपर्णा गौतम, प्रसून तिवारीं, अभिषेक शुक्ला, अमित शर्मा, शिव प्रताप सिंह, अर्चना त्रिपाठी, नीलिमा सिंह चैहान, सुनिधि तिवारी, प्रेमा सिंह राठौर समेत बड़ी में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट