भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में मासिक महाआरती का हुआ आयोजन
बांदा, कृपाशंकर दुबे । भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे नशा मुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के लिये प्रत्येक माह की भांति इस माह भी स्थानीय नूतन बाल समाज गणेश भवन में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों व समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
महाआरती में मौजूद श्रद्धालु |
मासिक महाआरती में सुबह से भी उपस्थित भक्तों ने मां के गगनभेदी जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुये प्रान्तीय सचिव अलख नारायण ने कहा कि गुरूवर जी ने कहा है कि हमारे जीवन में कर्म ही महत्वपूर्ण है। इस युग परिवर्तन की यात्रा में हमे परम सत्ता का कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कहा कि हर मनुष्य को नशे मांस से मुक्त होकर चरित्रवान जीवन जीते हुये मानवता की सेवा करना चाहिये। तभी हम सबको माता भगवती की कृपा प्राप्त होगी। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में मानवता व धर्म क्षेत्र व राजनीति क्षेत्र का तेजी के साथ पतन हो रहा है। ऐसे समय में हम सभी का दायित्व बनता है कि जन जागरण के माध्यम से भटके हुये लोगों को सही राह दिखाये। बताया कि आज यदि नशे से ग्रसित लोगों में सबसे ज्यादा प्रताडित है तो महिलायें। समाज के बीच 90 प्रतिशत अपराध केवल नशे के कारण हो रहा है। लेकिन जो काम सरकारों को करना चाहिये वह काम भगवती मानव संगठन कर रहा है। महिला संगठन की टीम प्रमुख सुमन श्रीवास्तव ने गुरूदेव द्वारा दिये गये साधना क्रमों की जानकारी दी। इस दौरान रानी गुप्ता, सोनी सिंह, लक्ष्मी कुशवाहा, मालती कोटार्य, सुशीला सिंह, पवन कुमार, पंकज, सीताराम, बालचन्द्र, सूरज, जीतू दिवाकर, रामेश्वर साहू, कुमकुम सिंह, राजेन्द्र, सुरेश, धर्मेन्द्र, उमेश पाण्डेय, रामप्रसाद राजपूत, शिवविलास, मीरा राजपूत आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें