AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

एमक्यू इंटर कालेज में मनाया कारगिल विजय दिवस

स्योहारा डिग्री कालेज में पौधारोपण 

बिजनौर, संजय सक्सेना। संजय सक्सेना। स्योहारा के एमक्यू इंटर कालेज में 32 उ.प्र वाहिनी वाहिनी एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल अरिदमन शर्मा के निर्देश व कालेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मो. यूनुस  चौधरी के नेतृव में एनसीसी केडेट्स ने 20 वा कारगिल विजय दिवस मनाया।
कैडेट्स को बताते हुए यूनुस चौधरी ने कहा कि हम सब इस वर्ष ये 20 वां कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं। कारगिल युद्ध 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक लगभग 60 दिनों तक चला इस युद्ध में शहीद हुए लगभग 550 सेनिकों को सम्मान व श्रृद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 26 जुलाई के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर प्रधानचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी, मा. फ़हीम अहमद सिद्दीकी आदि ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डाला। 
इसके अलावा स्योहारा डिग्री कालेज में एनसीसी अधिकारी तारिक़ ज़ैदी ने भी इस महान दिन की सभी को शुभकामनाएं देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला और कॉलेज में पौधारोपण कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट