AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 28 जुलाई 2019

रॉयल कृष्णा ग्रुप ने चलाया स्वच्छता अभियान

फिरोजाबाद / शिकोहाबाद, विकास पालीवाल  ।  रॉयल कृष्णा ग्रुप सामाजिक संगठन  के द्वारा  मिशन साफ शहर  के तहत प्रत्येक रविवार को पौधारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया जाता है । आज  रविवार को इसी
श्रंखला  को आगे बढ़ाते हुए रॉयल कृष्णा ग्रुप ने आवास विकास कॉलोनी के पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया । इस अवसर पर रॉयल कृष्णा ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष आकाश यादव राजा पिलख्तर, सचिव आशीष यादव , उपाध्यक्ष सुबोध कांत,  सोशल मीडिया प्रभारी मोनू चौधरी, पंचम यादव गौरव , बन्टी , अमित, हर्ष गुप्ता, अतुल गुप्ता, अभिषेक शर्मा, संगीता शर्मा , नीतू , अंजली यादव,  उर्वशी गुप्ता , अमन , रामकिशोर,  अवनीश राजपूत आदि  उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट