AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 30 जून 2017

कृषि राज्यमंत्री ने अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का किया समापन

फतेहपुर, शमशाद खान । पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के तहत चल रहे तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर दिव्यांगों को ट्रायल साईकिल व उपकरण वितरित किये।
शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने मेले मे लगाये गये स्टालों का मुआयना किया। दिव्यांगों को ट्रायल साईकिल समेत अन्य उपकरण वितरित किये गये तत्पश्चात समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने प्रदेश मे भाजपा सरकार के 100 दिन के कामों का बखान किया। उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं मे गरीब को लाभान्वित कराया जाये ताकि जनता को यह महसूस होना चाहिए कि जनता की सरकार प्रदेश मे बनी है। उन्होनें पूर्व की सपा, बसपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार मे चोरों को चैकीदार बनाया। गरीबों का राशन कोटेदार द्वारा बेच दिया जाता था लेकिन भाजपा की सरकार ने यह नहीं होगा। भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाया जायेगा और गरीब पात्रों को योजनाओं का लाभ बिना भ्रष्टाचार के मिलेगा। उन्होनें कहा कि राशन कार्ड मे यदि पात्र छूट गये हैं तो अधिकारियों की खैर नहीं, गांव मे 80 प्रतिशत गल्ला मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को बक्सा नहीं जायेगा तथा अवैध वसूली करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी मदनपाल आर्य ने कहा कि किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत व भ्रष्टाचार नही चलेगा। उन्होनंे किसानों व उपस्थित लोगों से आहवान किया कि यदि किसी भी विभाग मे किसी तरह की अवैध वसूली की मांग की जाये तो एंटीकरप्शन हेल्प लाइन 9454457956 पर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी व कर्मचारी का नाम नोट कराये किसी भी हाल मे भ्रष्टाचार व रिस्वत खोरी नही होने दी जायेगी। जिला सूचना अधिकारी वीरेन्द्र पाण्डेय ने समापन अवसर पर आये हुए किसानों एवं लोगों का आभार प्रकट किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट