फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतीय प्रधान संगठन की एक बैठक संगठन मजबूती को लेकर सम्पन्न हुयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा का पदाधिकारियों ने माल्र्यापण कर स्वागत किया।
शुक्रवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन की एक बैठक जिलाध्यक्ष नदीमउद्दीन उर्फ पप्पू की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा ने शिरकत की। इस दौरान मौजूद संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मिश्र का माल्र्यापण कर स्वागत किया तत्पश्चात बैठक मे संगठन के प्रति काफी समय से कार्य कर रहे मलवां विकास खण्ड के ग्राम सौद के प्रधान हरीशंकर तिवारी को जिला उपाध्यक्ष व इसी विकास खण्ड के शिवराजपुर ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश को जिला महामंत्री पद पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा ने मनोनीत किया। जिस पर उपस्थित संगठन के पदाधिकारियेां ने नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी व महामंत्री सूर्य प्रकाश का माल्र्यापण कर स्वागत किया। बैठक के पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा व जिलाध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू के नेतृत्व मे संगठन के पदाधिकारियांे ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जाने वाले शौचालयों का पैसा लाभार्थियों के खाते मे सीधा जाये परन्तु लाभार्थी के द्वारा पैसे के दुरूपयोग की स्थिति मे जिम्मेदारी प्रधानों में न डाली जाये। यदि पैसा प्रधान के खाते मे डाला जाये तो हम सब प्रधान निर्माण की व पैसे की सदुपयोग की पूरी जिम्मेदारी होगी। इस मौके पर प्रकाश गुप्ता, नरेन्द्र यादव सुल्तान, स्वामीसरन पाल, गायत्री देवी, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें