AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 30 जून 2017

सेवानिवृत्त सहायक निदेशक को दी गयी विदाई

फतेहपुर, शमशाद खान । सहायक निदेशक (बचत) जगदेव प्रसाद वर्मा की सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय मे आयोजित किया गया जिसका संचालन विनय चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा शाल पहनाकर निर्वतमान सहायक निदेशक का स्वागत किया और उन्होनें कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे जगदेव प्रसाद वर्मा के दिशा निर्देश के परिणाम स्वरूप जनपद मे अल्प बचत मे बीसवां स्थान प्राप्त किया है और इनकी सेवानिवृत्ति से ऐसा आभाष हो रहा है जैसे फतेहपुर बचत कार्यालय ने अपना अभिभावक खो दिया हो। सेवानिवृत्त श्री वर्मा के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक निदेशक (बचत) कार्यभार सुशील कुमार श्रीवास्तव को सौंपा। इस मौके पर अपर जिला बचत अधिकारी मधुकर त्रिपाठी, विनय श्रीवास्तव, शत्रुजीत, मो0 फहीम के अलावा विदाई समारोह मे अखिल भारतीय डाक कर्मचारी के सचिव अशोक दीक्षित, सुरेन्द्र सिंह, अतुल श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, बीडी दुबे, जय शंकर गुप्ता, राजेश दीक्षित, आनंद मिश्र, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, अजय गुप्ता आदि ने सेवानिवृत्त अधिकारी को माल्र्यापण व उपहार प्रदान कर अभिनंदन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट