AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 1 जुलाई 2017

प्रभारी मंत्री को कक्षा 4 का छात्र नहीं सुना पाया 2 का पहाड़ा

फतेहपुर, शमशाद खान । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परिषदीय विद्यालयों मे पढ़ने वाले बच्चों को कानवेन्टस स्कूलों जैसी शिक्षा दिलाये जाने के लिए की गयी व्यवस्थाओं के तहत नये सत्र के प्रथम दिन जिले के प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी द्वारा बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया। इस दौरान विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता को जानने के लिए प्रभारी मंत्री ने कक्षा 4 के छात्र से 2 का पहाड़ा सुनाने को कहा तो वह नहीं सुना सका।
शनिवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार मे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने परिषदीय विद्यालय के पढ़ने वाले कक्षा 4 के छात्र सेे 2 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा तो छात्र पहाड़ा नहीं सुना सका जिस पर प्रभारी मंत्री ने परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों को फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अहम कदम उठाये गये हैं जिस तरह कानवेन्ट स्कूल मे बच्चों को सुविधा मिलती है उससे बेहतर सुविधा परिषदीय विद्यालयों मे बच्चों को मिले इसलिये डेªस के साथ-साथ पाठ्य पुस्तक भी बेहतर किये गये हैं इसलिये अध्यापक सिर्फ सरकारी नौकरी समझकर कार्य न करें अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाये और बेहतर शिक्षा बच्चों को दे क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। उन्होनंे कहा कि ज्यादातर आईएएस, आईपीएस अधिकारी टाटपट्टी मे ही बैठकर सरकारी स्कूलों से ही अधिकारी बनते हैं इसलिये शिक्षा के साथ लापरवाही न बरती जाये। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, विजयलक्ष्मी साहू, नीलिमा सिंह चैहान, अर्पणा सिंह गौतम के अलावा जिलाधिकारी मदनपाल आर्य, पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश, बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह, बीईओ राकेश सचान, बीडीओ संध्या मिश्रा, रत्नेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट