फतेहपुर, शमशाद खान । दबंगों द्वारा अवैध तरह से भूमि पर किये जा रहे कब्जे व निर्माण का प्रयास किये जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से दबंगों पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र पीरनपुर मोहल्ला निवासिनी सोगरा बेगम व मो0 रईस ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि लखनऊ बाईपास स्थित गाटा संख्या 241 के जुज भाग पर दबंग द्वारा कब्जा कर निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है जो कानूनी तौर से गलत है क्यांेकि उक्त भूमि मुकदमा उपजिलाधिकारी न्यायालय मे विचाराधीन है। न्यायालय के आदेशानुसार भूमि पर यथास्थिति बनाये रखने हेतु आदेश भी किया गया है इसके बावजूद भी झगड़ा फसाद करके आबूनगर मोहल्ला निवासी रसूल बक्स व पनी मोहल्ला निवासी चुन्नू भूमि पर निर्माण कराने का प्रयास कर रहे हैं जबकि विवादित भूमि का स्टे 17 जुलाई तक है इसके बाद न्यायालय अपना निर्णय सुनायेगा। इसके बावजूद भी भूमि पर निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित सोगरा बेगम ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्यवाही किये जाने की मांग के साथ गाटा संख्या 241 पर यथास्थिति का आदेश का पालन कराने की मांग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें