फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका अधिषासी अधिकारी द्वारा बिना किसी कारण के शहर क्षेत्र के सफाई नायकों के किये गये स्थानान्तरण को लेकर सभासदों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए स्थानान्तरण को रोके जाने की मांग की।
शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभासदों का एक प्रतिनिधि मण्डल सभासद हाजी रजा के नेतृत्व मे जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि बरसात के समय अधिषासी अधिकारी द्वारा सफाई नायकों व सफाई कर्मचारियों का किये गये स्थानान्तरण पूरी तरह से गलत है। बरसात के मौसम मे एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले मे सफाई कर्मियों को जाने मे दिक्कत होगी जिससे बरसात के दौरान सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नही हो पायेगी। लोगों को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और आगे भी करना पड़ेगा। सभासदों ने मांग किया कि बरसात के मौसम को देखते हुए सफाई व्यवस्था को ठीक रखने हेतु सफाई नायकों के किये गये स्थानान्तरण को अधिषासी अधिकारी द्वारा वापस किये जाने को आदेशित किया जाये। इस मौके पर विनय तिवारी, वसीम खाॅ, धीरज कुमार, शादाब अहमद, माया पटेल, गुलाबा देवी, राहत, मो0 अयूब, हिमांयू आदि सभासद मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें