फतेहपुर, शमशाद खान । सत्ता परिवर्तन के बाद अब व्यवस्था परिवर्तन की शुरूआत प्रदेश मे हो चुकी है। गुण्डा माफिया का राज नहीं कायम हो पायेगा योगी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र मे किये हुये सभी वायदों पर अमल कर रही है उक्त बाते प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी ने कही।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी सत्यदेव पचैरी ने कहा कि सरकार के सौ दिन पूरे कर लिये हैं और इन सौ दिनों मे सत्ता परिवर्तन के बाद अब व्यवस्था परिवर्तन की शुरूआत हो चुकी है। योगी सरकार ने चुनाव पूर्व जनता से किये हुये वादों को पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने लाल बत्ती हटाकर वीआईवी कल्चर को समाप्त किया वहीं गढ्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाकर अब तक 65 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया। खनन नीति बनाकर खनन पर माफिया राज को खत्म करने का काम किया और ओवर लोडिंग बन्द कराई गयी। श्री पचैरी ने बताया कि प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है जिसके लिये केन्द्रीय योजनाओं को लागूकर फलस बीमा योजना, सोलर लाईट द्वारा सिंचाई करने पर किसानों को सब्सिडी दी जा रही है वही किसानों को उपज का उचित मूल्य देने के लिये गेहूं की सरकारी खरीद लक्ष्य से अधिक करते हुये जनपद को मण्डल मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ। श्री पचैरी ने बताया कि सरकारी अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वाले भूमाफियाओं को जेल भेजा जायेगा। सपा बसपा पर निशाना साधते हुये कहा कि पूर्व की सरकारों ने किसानों को मुआवजा न देकर रकम का दुरूपयोग किया बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिये प्रदेश सरकार अनेक योजना लाने जा रही है। वहीं प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त करने के प्रयास मे कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि जनपद मुख्यालयों को 24 घण्टे तथा गांव मे 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। कानून व्यवस्था पर श्री पचैरी ने कहा कि जनता को शीघ्र ही बदलाव महसूस होगा। गुण्डे माफियाओं को जेल भेजकर कानून का राज स्थापित करने पर योगी सरकार कटिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें