AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 1 जुलाई 2017

सीपीएस स्कूल के विरोध मे छात्रों एवं अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर, शमशाद खान । छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले विद्यालय के खिलाफ अभिभावक एवं छात्रों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शनिवार को अपने अभिभावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया कि फरवरी माह मे 11वीं की परीक्षा छात्रों द्वारा दी गयी जिनका आज तक रिजल्ट नहीं दिया गया है जिसकी वजह से छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है रिजल्ट न देने के चलते आगामी कक्षा मे एडमीशन नही हो सके हैं। पीड़ित छात्रों की अगुवाई कर रहे व्यापारी मण्डल के जिलाध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बताया कि कई बार छात्र एवं अभिभावक स्कूल के प्रबन्धक व प्रधानाचार्या के पास जाकर रिजल्ट दिये जाने की मांग की लेकिन किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया जाता। इसकी वजह से छात्र शिक्षा से वंचित बने हुए हैं और छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। जिलाधिकारी से छात्र एवं अभिभावकों ने मांग किया कि स्कूल द्वारा रिजल्ट दिलाने के साथ आगामी कक्षा मे प्रवेश कराये जाने के लिए निर्देशित किया जाये जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। इस मौके पर प्रांजुल अग्रहरी, अमन सिंह लोधी, उदित अग्निहोत्री, अनिल विश्वकर्मा, सागर गुप्ता, प्रतीक, साहिल कुमार, पवनेश कुमार, शिवशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट