AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 1 जुलाई 2017

युथ ब्रिगेड ने सेक्टरवासियो के साथ बनाया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन


नोएडा, आलोक कुमार : मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड की टीम ने आज महानगर अध्यक्ष  डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सेक्टर 51 के आर डब्लूए के पदाधिकारियो के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का 44 वा जन्मदिन बड़ी धूम धाम से बनाया।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि आज उनकी टीम ने जन्मदिन पे सेक्टर 51 शिवकला अपार्टमेंट के आर डब्लू ए के पदाधिकारियो के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की उम्र जितने जो कि 44 है उतने पौधे लगाए और केक काटके श्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन बनाया और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक संदेश दिया।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि पिछले साल अखिलेश जी ने 5 करोड़ पौधे लगाके पूरे विश्व में एक संदेश दिया था और गिनिस बुक में इस कार्य को पूरी दुनिया ने सराहा था।उनकी राह पे चलते हुए युथ ब्रिगेड की टीम हार साल पौधरोपण करती रहती है और हमेशा करती रहेगी।हम सबको अपने अपने जन्मदिन पे एक एक पौधा लगाना चाइये ताकि पर्यावरण को हम स्वच्छ रख सके और अपने आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण दे सके। इस अवसर पे  अनिल थपलियाल, नीरज गुप्ता, नितिन देशवाल, सचिन देशवाल, नीलाक्ष, योगराज चौहान, रोहित यादव, मोनू खारी, प्रदीप शर्मा, हर्ष चौहान, राकेश पहेलवान, सचिन यादव, बलराम यादव, अंकित यादव,कपिल यादव,पुष्पेंद्र यादव,अजित विष्यवास,रविंदर चौहान,सोनू,इस्तिकार,चंदन, अशोक,राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट